26.8 C
New Delhi
April 19, 2024
देश

G20 Summit 2021: विश्व नेताओं के साथ प्रधानमंत्री ने की मुलाकात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को G20 Summit 2021 के दौरान विश्व नेताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने अपनी इन मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने जी20 परिवार के साथ रोम में एक साझा तस्वीर खिंचवाई, जिसमें अन्य G20 नेता भी शामिल हुए। दुनिया भर में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के धैर्य और दृढ़ता का इस दौरान विशेष उल्लेख किया गया। प्रधानमंत्री ने जी20 को वैश्विक भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण बहुपक्षीय मंच बताया।

G20 Summit 2021

G20 Summit 2021 के इतर पीएम मोदी ने अन्य देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युएल मैक्रां, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अन्य शामिल थे। प्रधानमंत्री ने इन मुलाकातों की तस्वीरें भी साझा की हैं।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान एमैन्युल मैक्रां के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। उन्होंने बताया कि भारत और फ्रांस विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से सहयोग कर रहे हैं। आज की वार्ता दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गति देगी।

भारत-फ्रांस ने विभिन्न विषयों पर सहयोग पर चर्चा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक भारत-फ्रांस ने विभिन्न विषयों पर सहयोग पर चर्चा की और सामरिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रम पर भी चर्चा की।

Also Read: सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश: पटाखों पर रोक सुनिश्चित करें एजेंसियां

पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ह्सियन लूंग से भी मुलाकात की । इस दौरान दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को सुविधाजनक बनाने पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के 20 अमीर देशों के संगठन जी20 की शिखरवार्ता में हिस्सा लेने वर्तमान में रोम में हैं। उनका आगे जलवायु परिवर्तन पर कॉप-26 की बैठक में भाग लेने के लिए ग्लासगो (ब्रिटेन) जाने का कार्यक्रम हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज पहले वेटिकन में पॉप फ्रांसिस से मुलाकात की थी और उन्हें भारत आने का न्योता दिया था। साथ ही प्रधानमंत्री ने इटली के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी।

Related posts

देश में सबसे पहले जयपुर में ‘Khadi Prakritik Paint’ इकाई का उद्घाटन

Buland Dustak

राज्योत्सव के अवसर पर किसानों के खाते में 15 सौ करोड़ रुपये अंतरित

Buland Dustak

फतेहपुर: अमित राजपूत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिले का नाम रोशन किया

Buland Dustak

BHU में शुरू हुआ डीआरडीओ का अस्पताल, शाम तक सात मरीज भर्ती

Buland Dustak

भारत की दिव्यता और दर्शन में हैं राम: नरेन्द्र मोदी

Buland Dustak

विधानसभा में द असम कैटल प्रिजर्वेशन बिल-2021 ध्वनि मत से पारित

Buland Dustak