35.1 C
New Delhi
March 29, 2024
विदेश

इजरायल-फिलिस्तीन के कई शहरों में भड़का दंगा, हर तरफ तबाही का मंजर

यरुशलम/गाजा: इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी हमलों के बीच हर तरफ तबाही का मंजर है। दोनों देशों की तरफ रॉकेट से हमले जारी है। गाजा पट्टी की तरफ से 1500 से अधिक रॉकटे इजरायल पर दागे गए। वहीं इजरायल की तरफ से हवाई हमलों में गाजा में 83 लोगों को मौत हो चुकी है और इजरायल में पांच वर्षीय बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई।

इस बीच वैश्विक स्तर पर दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज हो गए है। इजरायल के कुछ शहरों में यहूदी और अरबी मूल के लोगों के बीच दंगे शुरू हो गए हैं।

इजरायल-फिलिस्तीन में भड़के दंगे

इजरायल के कुछ शहरों में 21 फीसद आबादी अरबी मूल के लोगों की है। इन शहरों में अब दंगे शुरू हो गए हैं। मिश्रित आबादी वाले शहर लॉड में एक अरबी युवक की गोली मारकर हत्या के बाद दंगा भड़क गया। शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लॉड के अलावा यरुशलम, तेल अवीव के उपनगर बैट याम में भी हिंसा भड़क गई है। इन स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ भी की गई।

पुलिस के अनुसार पूरे देश में हुए दंगों में चार सौ से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 12 पुलिस अफसर भी घायल हुए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लॉड और एक्रे शहर की स्थिति का जायजा लिया।

इजरायल फिलिस्तीन
अमेरिका ने की इजरायल और हमास से वार्ता

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले में पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से वार्ता की। उन्होंने कहा कि इजरायल का अधिकार है कि वह उसके देश में हो रहे रॉकेट हमलों का जवाब दे।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात कर हमलों की निंदा की और संघर्ष को रोकने के लिए कहा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी युद्ध विराम करने की अपील की है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक  

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इजरायल में भारतीय महिला सौम्या संतोष के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है। सौम्या की मौत हमास के रॉकेट हमले में हुई थी। 

Also Read: कोविशील्ड डोज के बीच 12 से 16 सप्ताह के अंतराल से और मजबूत बनेगी एंटीबॉडी

Related posts

जापान की संसद ने Fumio Kishida को चुना नया प्रधानमंत्री

Buland Dustak

पहली एशियाई अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित

Buland Dustak

रूस ने किया कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के सफल होने का दावा

Buland Dustak

चीन की मदद में उतरा पाकिस्तान, उत्तर लद्दाख में तैनात किये 20 हजार सैनिक

Buland Dustak

डिज्नीलैंडः कल्पनाओं का अनोखा संसार की स्थापना दिवस (17 जुलाई)

Buland Dustak

बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले वाशिंगटन में हाई अलर्ट

Buland Dustak