9.1 C
New Delhi
January 28, 2025
एजुकेशन/करियर

यूपी : लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी

प्रयागराज, 17 जनवरी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2021 में होने जा रही सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। यूपीपीएससी परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर आयोग की वेबसाइट ‘यूपीपीएससी.यूपी.एनआईसी.इन’ पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पीसीएस मेंस 2020 की परीक्षा 21 जनवरी से

लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के अनुसार वर्ष 2021 में पहली परीक्षा उत्तर प्रदेश पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। इस परीक्षा के बाद सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2020 की 13 फरवरी से है।

यूपी : लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी

विधिक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग 2020 परीक्षा 21 मार्च को, प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय स्क्रीनिंग 2020 परीक्षा 17 अप्रैल को, प्रधानाचार्य श्रेणी द्वितीय उप प्रधानाचार्य, सहायक निदेशक स्क्रीनिंग 2019 परीक्षा 23 मई को, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्री 2020 परीक्षा 30 मई को, पीसीएस प्री परीक्षा 2021 व सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी प्री 2021 परीक्षा 13 जून को, प्रवक्ता महिला व पुरुष राजकीय इंटर कालेज प्री 2020 परीक्षा 20 जून को, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2020 का 10 जुलाई से, यूनानी चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग 2018 परीक्षा 25 जुलाई को, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन-विशेष चयन प्री 2021 परीक्षा एक अगस्त को, पीसीएस मेंस परीक्षा 2021 का आयोजन तीन अक्टूबर से, सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंस 2021 परीक्षा 22 अक्टूबर से, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 13 नवम्बर से, प्रवक्ता पुरुष महिला राजकीय इंटर कालेज मेंस 2020 परीक्षा 04 दिसम्बर को, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन-विशेष चयन मेंस 2021 परीक्षा 18 दिसम्बर से होगी।

यूपी : लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी विधिक्षण अधिकारी स्क्रीनिंग 2020 परीक्षा 21 मार्च को, प्रवक्ता राजकीय महाविद्यालय स्क्रीनिंग 2020 परीक्षा 17 अप्रैल को

यह भी पढ़ें- हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं बल्कि प्राण वायु है : निशंक

Related posts

IGNOU ने CGAS में लॉन्च किया सर्टिफिकेट कोर्स

Buland Dustak

IGNOU Admissions 2021: दाखिला शुरू, 15 जुलाई अंतिम तिथि

Buland Dustak

विद्यार्थियों के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों महत्वपूर्ण: शिवराज सिंह

Buland Dustak

शिक्षा मंत्रालय ने 4 वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम को किया अधिसूचित

Buland Dustak

यूपीएससी सिविल सेवा 2019 परीक्षा के साक्षात्कार शुरू

Buland Dustak

ओएमआर आंसर शीट में गड़बड़ी पर एनटीए को हाईकोर्ट का नोटिस

Buland Dustak