21.1 C
New Delhi
November 21, 2024
एजुकेशन/करियर

स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी के नाम से जानी जाएगी नागपुर विश्वविद्यालय बिल्डिंग

नागपुर, 30 जनवरी

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी को जन्मशती के अवसर पर अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। विश्वविद्यालय की ह्यूमनिटीज बिल्डिंग को स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी का नाम दिया गया है। विश्वविद्यालय में शुक्रवार को संपन्न हुई मैनेजमेंट काउन्सिल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच जैसे संगठनों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ठेंगड़ी की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गठन में भी भूमिका रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे ठेंगड़ी की इस वर्ष जन्मशती मनाई जा रही है।

स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी के नाम से जानी जाएगी नागपुर विश्वविद्यालय बिल्डिंग

नागपुर विश्वविद्यालय की स्थापना 4 अगस्त 1923 को हुई थी। वर्ष 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना भी नागपुर में ही हुई थी। 98 वर्ष के इस विश्वविद्यालय में संघ से जुड़ाव दर्शाने वाला एक भी प्रतीक नहीं था। बीते 9 दशकों में पहली बार संघ से जुड़े महापुरुषों के नाम पर विश्वविद्यालय में कोई भवन होगा।

विश्वविद्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में ह्यूमनिटीज डिपार्टमेंट के डीन डॉ. निर्मल कुमार सिंग ने ह्यूमनिटीज भवन को स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी का नाम देने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का सीनेट तथा मैनेजमेंट काउन्सिल सदस्य विष्णु चांगदे ने अनुमोदन किया।

इसके बाद सभी सदस्यों ने एकमत से इस प्रस्ताव का समर्थन किया। विष्णु चांगदे ने बताया कि देश के युवाओं में राष्ट्रवाद का अलख जगाने में स्व. ठेंगड़ी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। ह्यूमॅनिटीज भवन को स्व.ठेंगड़ी का नाम देने से उनके योगदान का स्मरण रहेगा और छात्रों को प्रेरणा भी मिलती रहेगी।

विवि का सम्मान बढ़ेगा : निर्मल

डॉ. निर्मल कुमार सिंग ने कहा कि इस वर्ष हम स्व. दत्तोपंत की जन्मशती मना रहे हैं। भारतीय समाज के लिए स्व.दत्तोपंत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। विश्वविद्यालय के एक भवन को उनका नाम देने से राष्ट्रवाद की प्रेरणा मिलती रहेगी। विश्वविद्यालय का सम्मान भी बढ़ेगा। डॉ. सिंग ने बताया कि यह कार्य उनके कार्यकाल में होने की वजह से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

https://bulanddustak.com/education/hindi-diwas-celebration/

Related posts

सीबीएसई रिजल्ट घोषित, त्रिवेंद्रम अव्वल तो दिल्ली 14वें स्थान पर

Buland Dustak

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 18 सितंबर को होगी: धर्मेंद्र प्रधान

Buland Dustak

CBSE 12th result 2021 : 31 जुलाई तक घोषित होंगे नतीजे

Buland Dustak

क्यू एस वर्ल्ड सब्जेक्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2021: शीर्ष 100 में 12 भारतीय संस्थान शामिल: निशंक

Buland Dustak

Jee Advanced 2021 : 3 अक्टूबर को ढाई लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा

Buland Dustak

यूपीएससी सिविल सेवा 2019 परीक्षा के साक्षात्कार शुरू

Buland Dustak