34.3 C
New Delhi
August 18, 2025
एजुकेशन/करियर

JEE Mains की परीक्षाएं मंगलवार से, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की अपील

नई दिल्ली: देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए मंगलवार से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) शुरू हो रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षार्थियों को यातायात व सुरक्षा की व्यवस्था करने में सहयोग की अपील की है।

केंद्रीय मंत्री निशंक ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर JEE Mains परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि जेईई के 8.58 लाख उम्मीदवारों में से 7,77,465 से अधिक उम्मीदवाररों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उन्होंने अधिकांश राज्यों के मुख्यमंत्रियो से बात की है कि छात्रों को इस दौरान कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

JEE Mains exam

उन्होंने कहा कि मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि संकट की इस घड़ी में हमारे विद्यार्थियों का साथ दें और परीक्षा के लिए कोरोना गाइडलाइन के अनुसार उचित व्यवस्थाओं का निर्माण करें ताकि हमारे जेईई एवं नीट के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा परेशानी का सामना न करना पड़े।

निशंक ने कहा संकट कि इस घड़ी में विद्यार्थियों के भविष्य के लिए हम सभी के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। वहीं राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए, 15.97 लाख उम्मीदवारों में से 12,75,149 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं। 

छात्रों का एक साल बर्बाद नहीं होना चाहिए

निशंक ने कहा कि छात्रों, अभिभावकों और सर्वोच्च न्यायालय की मंशा का सम्मान करते हुए परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वह चाहते हैं कि छात्रों का एक साल बर्बाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा हॉल के अंदर उचित सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए JEE Mains परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 की गई है। 

नीट (यूजी) परीक्षा के लिए भी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 2546 से 3843 की गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वायत संगठन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) के लिए 1 से 6 सितंबर और राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए 13 सितंबर की तिथि घोषित की है।

Read More: NTA ने यूजीसी-नेट, डीयू प्रवेश सहित 6 परीक्षाओं की तिथि की घोषित

Related posts

IIT Bombay की प्रतिभाशाली मानव पूंजी रोजगार सृजनकर्ता के रूप में उभरेगी

Buland Dustak

IGNOU Admissions 2021: दाखिला शुरू, 15 जुलाई अंतिम तिथि

Buland Dustak

केंद्र सरकार ने 7 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कि TET Certificate की वैधता

Buland Dustak

Cognizant Hiring 2021: भारत में बड़ी संख्या में भर्ती की तैयारी में यह कंपनी

Buland Dustak

निशंक ने इंटर्नशिप युक्त डिग्री के लिए जारी किये यूजीसी के दिशानिर्देश

Buland Dustak

उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित

Buland Dustak