35.1 C
New Delhi
April 18, 2024
एजुकेशन/करियर

Jee Advanced 2021 : 3 अक्टूबर को ढाई लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा

Jee Advanced 2021 : इस वर्ष देश की 23 आईआईटी की लगभग 16 हजार 500 सीटों के लिये 2.50 लाख परीक्षार्थी दावेदार होंगे। इसके लिये आईआईटी खडगपुर द्वारा आगामी 3 अक्टूबर को Jee Advanced परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जायेगी।

जेईई-मेन, 2021 के तीन चरणों की परीक्षा हो चुकी है। अंतिम चौथे चरण की परीक्षा 26 अगस्त से 2 सितंबर तक होगी। उसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रिजल्ट एवं बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया मेरिट सूची जारी की जायेगी। इसमें से 2.50 लाख विद्यार्थी Jee Advanced के लिये क्वालिफाई घोषित किये जायेंगे।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खडगपुर के निदेशक एवं संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेब) के अध्यक्ष प्रोफेसर वी.के.तिवारी के अनुसार, आईआईटी के किसी भी प्रोग्राम में प्रवेश के लिये पात्रता मापदंड फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, एक भाषा एवं इन चारों के अतिरिक्त अन्य किसी एक विषय के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा में सिर्फ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Jee Advanced

Jee Advanced 2021 के संचालक अध्यक्ष प्रो. देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि भारत के अलावा दुबई, ढाका, काठमांडू, सिंगापुर में भी इसके परीक्षा केंद्र स्थापित करने की संभावना है। जेब ने निर्णय लिया कि विदेशी परीक्षा केंद्रों पर अंतिम निर्णय तात्कालिक परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। गत वर्ष जेईई-एडवांस्ड के लिये 222 शहरों में 1001 परीक्षा केंद्र थे। इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या बढाई जायेगी।

‘उत्तम में से सर्वोत्तम’ का चयन

रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर.के. वर्मा ने कहा कि Jee Advanced 2021 मंे प्रतिस्पर्धा का स्तर ‘उत्तम में से सर्वोत्तम’ के आधार पर पहले के समान ही रहेगा। कोरोना से प्रभावित विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करते हुये कोचिंग शिक्षकों की मदद से अंतिम तैयारी करनी चाहिये। परीक्षार्थी अपने लक्ष्य के प्रति वैसे ही एकाग्र हो जायें, जैसे अर्जुन ने मछली की आंख को बेधा था।

Also Read: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 18 सितंबर को होगी: धर्मेंद्र प्रधान

20 प्रतिशत सीटें बेटियों के लिये आरक्षित

गत वर्ष Jee Advanced, 2020 में 1,60,838 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 43,204 अभ्यर्थी चयनित हुये थे। गत वर्ष 23 आईआईटी में कुल 16,061 सीटें थी, जो इस वर्ष बढ़कर 16,500 से अधिक हो सकती हैं। इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश के लिये गर्ल्स को 20 प्रतिशत सुपर न्यूमेररी सीटों पर आरक्षण दिया जायेगा। ये सीटें प्रत्येर्क आईआईटी की ब्रांचों में अतिरिक्त होंगी। गत वर्ष 32,851 गर्ल्स ने परीक्षा दी, जिसमे से 6707 चयनित हुई थी।

कटऑफ में गिरावट की संभावना

गत वर्ष कोरोना के दौरान हुई जेईई-एडवांस्ड, 2020 परीक्षा में सभी वर्गों की कटऑफ में गिरावट रही। आईआईटी दिल्ली के अनुसार, क्वालिफाई होने के लिये सामान्य वर्ग में कुल 396 में से न्यूनतम 69 अंक, ओबीसी तथा सामान्य ईडब्लूएस में 62-62 अंक, एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में 34-34 अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के लिये पात्र घोषित किया गया था। विशेषज्ञों की राय में इस वर्ष भी कटऑफ में गिरावट रह सकती है।

Related posts

निशंक ने इंटर्नशिप युक्त डिग्री के लिए जारी किये यूजीसी के दिशानिर्देश

Buland Dustak

शिक्षकों के 31,661 पदों की भर्ती को यूपी सरकार को कोर्ट में चुनौती

Buland Dustak

JEE Main : छात्रों के अनुरोध पर हुआ एग्जाम की तिथियों में बदलाव

Buland Dustak

IIT दिल्ली ने Data Analytics में जसविंदर और तरविंदर चड्ढा चेयर की स्थापना की

Buland Dustak

IIT Delhi ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में शुरू किया MTech Course

Buland Dustak

आईआईटी कानपुर ने बनाया 7 किलो का विभ्रम हेलीकॉप्टर

Buland Dustak