27.1 C
New Delhi
April 20, 2024
बिजनेस

आयकर विभाग ने ITR file करने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाई

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर और देश के मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकरदाताओं को बड़ी राहत दी है। सीबीडीटी ने वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिए आयकर रिटर्न (ITR file)  करने की समय-सीमा 2 महीने बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। आयकर विभाग ने गुरुवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी।

ITR file online

आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने टैक्स ऑडिट ऐसेसी के लिए ITR file करने की समय-सीमा 31 अक्टूबर, 2021 से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2021 कर दी है। वहीं, बोर्ड ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथिको 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2021 कर दी है।

आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि हुई 31 जनवरी 2022

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने देरी यानी संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को भी 31 दिसंबर, 2021 से बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 कर दिया है। इसके साथ ही प्राइसिंग स्टडी रिपोर्ट को ट्रांसफर करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवंबर, 2021 कर दिया गया है। सीबीडीटी ने एसएफटी की तारीख को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दिया है।

Also Read: वित्त मंत्रालय ने 25 राज्‍यों के पंचायत को दिए 8923.8 करोड़ रुपये

वहीं, रिपोर्टेबल अकाउंट स्टेटमेंट पेश करने की अंतिम तिथि 31 मई से बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दी गई है। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए टीडीएस स्टेटमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई से बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दी गई है। इसके अलावा सीबीडीटी ने कर्मचारियों के लिए फॉर्म-16 जारी करने की अवधि भी बढ़ा दी है। बोर्ड ने इसे 15 जून के बजाय बढ़ाकर 15 जुलाई, 2021 कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि आयकर नियम के मुताबिक जिसके लिए अकाउंट ऑडिट जरूरी नहीं है, लेकिन आमतौर पर जो ITR-1 या ITR-4 का इस्तेमाल करता है, उसे हर साल 31 जुलाई तक ITR file करना पड़ता है। आयकर विभाग ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी ITR file करने की समय-सीमा बढ़ा दी है।

Related posts

पीएनबी और असम बायो रिफाइनरी ने Bio Ethanol production MOU किया साइन

Buland Dustak

एसबीआई के ग्राहक बिना ओटीपी के नहीं निकाल सकेंगे एटीएम से पैसा

Buland Dustak

Indian Navy Placement Agency और फ्लिपकार्ट में हुआ करार

Buland Dustak

आरबीआई : नहीं बढ़ेंगी ब्याज दरें, जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रहने का अनुमान

Buland Dustak

भाव बढ़ने से सीसीआई कपास खरीद से लगभग बाहर

Buland Dustak

भारत में गूगल करेगा 75,200 करोड़ रुपये का निवेश

Buland Dustak