35.1 C
New Delhi
March 28, 2024
बिजनेस

वित्त मंत्रालय ने 2,903.80 करोड़ की Capital Expenditure Project को दी मंजूरी

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 के पूंजीगत व्यय परियोजनाओं (Capital Expenditure Project) के लिए आठ राज्यों को 2,903.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। इसमे से राज्यों को विशेष सहायता योजना के अंतर्गत Capital Expenditure Project के लिए 1393.83 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने जारी बयान में कहा कि मंत्रालय ने बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, सिक्किम और तेलंगाना के लिए 1,393.83 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।

बिहार के 831 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत है, जिसमें से 415.50 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसी तरह से छत्तीसगढ़ के लिए 282 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं, जिसमें से 141 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं।

Capital Expenditure Project

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं, जिसमें से 100 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के लिए 649 करोड़ मंजूर किए गए हैं, जिसमें से 342 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं।

महाराष्ट्र के लिए 522 करोड़ स्वीकृत हैं, जिसमें से 249.73 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। पंजाब के लिए 45.80 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिसमें से 22.90 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं।

Capital Expenditure Project के अंतर्गत दिया जा रहा है ब्याज मुक्त कर्ज

इसी तरह सिक्किम के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हैं, जिसमें से 100 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। इसके अलावा तेलंगाना के लिए 174 करोड़ रुपये मंजूर हैं, जिसमें से 40.20 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं।

गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष में भी वित्त मंत्रालय ने Capital Expenditure Project के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत व्यय विभाग ने 27 राज्यों के पूंजीगत व्यय के लिए 11,911.79 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी, जिसमें से 2020-21 में राज्यों को 11,830.29 करोड़ रुपये जारी किए गए।

Also Read: उत्तराखंड कैबिनेट: कर्मचारियों को महंगाई भत्ता के साथ लिए गए कई निर्णय

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पूंजीगत व्यय के उच्च गुणक प्रभाव को देखते हुए कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्य को बहुत आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 29 अप्रैल को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ‘पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता’ योजना को शुरू किया गया था।

इस योजना के तहत राज्य सरकारों को 50 वर्षों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है लेकिन कुल वित्तीय सहायता वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 15 हजार करोड़ रुपये रखी गई है।

Related posts

तेल का उत्पादन बढ़ाने पर बनी सहमति, भारत को मिलेगी बड़ी राहत

Buland Dustak

डिजिटल वर्ल्ड का सबसे बड़ा हमला, कई हाईप्रोफाइल ट्विटर अकाउंट हुए हैक

Buland Dustak

Ethanol Production : 422 प्रोजेक्ट को मंजूरी, 50 हजार करोड़ होंगे निवेश

Buland Dustak

वित्त मंत्रालय ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के बजट के लिए लोगों से मांगे सुझाव

Buland Dustak