30.7 C
New Delhi
April 20, 2024
बिजनेस

GST क्षतिपूर्ति के लिए राज्यों को कर्ज के रूप में 40 हजार करोड़ रुपये जारी

-वित्त मंत्रालय ने राज्यों को कर्ज के तौर पर 40 हजार करोड़ रुपये किया जारी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को GST राजस्व में कमी की भरपाई के लिए बतौर कर्ज 40 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक कुल 1.15 लाख करोड़ रुपये कर्ज (ऋण) के रूप में जारी किये जा चुके हैं।

वित्त मंत्रालय के अनुसार जीएसटी मुआवजे में कमी को पूरा करने के लिए कर्ज सुविधा के तहत राज्यों और विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों को 40 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

GST

इससे पहले 15 जुलाई, 2021 को राज्यों और विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों को 75 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में GST मुआवजे के बदले कुल 1.15 लाख करोड़ रुपये की राशि जारी हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार 40 हजार रुपये में से 23500 करोड़ रुपये 5 साल की सिक्योरिटी और 16500 करोड़ रुपये 2 साल की सिक्योरिटी के जरिए जुटाए गए हैं।

वित्त मंत्रालय ने 40 हजार करोड़ रुपये के हिस्से में से

  • कर्नाटक को 4555 करोड़ रुपये
  • महाराष्ट्र को 3467 करोड़ रुपये
  • गुजरात को 3280 करोड़ रुपये
  • पंजाब को 3052 करोड़ रुपये
  • उत्तर प्रदेश को 2047 करोड़ रुपये
  • तमिलनाडु को 2036 करोड़ रुपये
  • हरियाणा को 1860 करोड़ रुपये
  • बिहार को 1714 करोड़ रुपये
  • राजस्थान को 1828 करोड़ रुपये जारी किए हैं
Also Read: टीचर भर्ती की परीक्षा में 50% से कम अंक वालों को भी करे शामिल : हाईकोर्ट

इसी तरह अन्य राज्यों को भी यह राशि जारी किए गए हैं। वित्त मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि अब तक कुल अनुमानित कमी के 72 फीसदी से ज्यादा की राशि राज्यों को जारी की जा चुकी है, जबकि शेष राशि यथासमय जारी कर दी जाएगी।

मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार को कुल 1.59 लाख करोड़ रुपये की अदायगी करनी है, जिसमें बाकी रकम का सरकार धीरे-धीरे निपटारा करेगी। इसका सरकार हर दूसरे महीने रकम का निपटारा कर रही है। गौरतलब है कि 28 मई को हुई 43वीं GST काउंसिल बैठक में केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.59 लाख करोड़ रुपये उधार लिए थे।

Related posts

मार्च 2021 तक पैदा होगी 73 हजार करोड़ रुपये की उपभोक्ता मांग

Buland Dustak

Landline Broadband कस्टमर्स को मिल सकती है सब्सिडी

Buland Dustak

रिलायंस ने ई-फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स को 620 करोड़ रुपयों में खरीदा

Buland Dustak

कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए Google और Microsoft

Buland Dustak

धनतेरस पर सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, दाम 5,177 रुपये प्रति ग्राम

Buland Dustak

राजस्थान में ऑयल इंडिया तीन साल में 30 नए कुओं की करेगा खुदाई

Buland Dustak